📰

रामदेव पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर का किया समापन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और खाने की थी उतम व्यवस्था


पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 अगस्त 2025 )   लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन हेतु पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए पिछले 29 साल से नि:शुल्क शिविर का आयोजन करती आ रही रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति ने स्थानीय रानीवाडा रोड़ जी. एस. एस. के सामने स्थित संघवी रि-रोलिंग के प्रांगण में शिविर समापन के समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ा ।


मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिविर के समापन समय पर भी गुजरात से पैदल जाने वाले यात्रियों की बड़ी टोली पहुंची । शिविर के समापन पर समिति के कार्यकर्ताओं ने परिसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आरती का आयोजन किया। बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए हर बार गुजरात से भारी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा जाते हैं। इसके लिए यहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने की उत्तम व्यवस्था निशुल्क की जाती है । इसके लिए यह शिविर एक माह तक चलाया जाता है। शिविर के दौरान चाय, नाश्ता, दोनों समय भोजन, मालिश करने, चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।


इस अवसर पर रमेश चंदन, जयन्तीलाल पुरोहित, नारायण जागिंड, गोपाल शर्मा, नेथीराम माली, हीरालाल बोहरा, माणकमल भंडारी,
सुनील मेहता, रमेश पुरोहित, पुखराज घांची, मोहन घांची, सालुराम देवासी, संदीप देसाई, परसराम कंसारा, थानाराम देवासी, ओमप्रकाश पुरोहित, ललित शर्मा, जामताराम सुथार, प्रवीण बोहरा, थानाराम माली, शंकरलाल सोलंकी, भंवसिंह राव, बाबूलाल घांची, प्रेमसिंह पुरोहित, मुकेश सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment