पुलिस_थाना_कोतवाली_जालोर में दर्ज हिट एण्ड रन प्रकरण में एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया - JALORE NEWS
A-culprit-was-arrested-in-the-hit-and-run-episode-recorded-in-Jalore |
पुलिस_थाना_कोतवाली_जालोर में दर्ज हिट एण्ड रन प्रकरण में एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया - JALORE NEWS
जालौर ( 31 मार्च 2021 ) श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.03.2021 को कस्बा जालोर में जीप को तेज गति व लापरवाही से चलाकर हीट एण्ड रन कैस मामले में मोटर साईकिल को टक्कर मारना जिससे दिनेश कुमार की मृत्यु हो जाने से मुकदमा नम्बर 138 दिनांक 30. 03.2021 धारा 304 भादस में मुलजिम रवि पुत्र धनराज पालीवाल निवासी जालोर को दिनांक 30.03 .2021 को गिरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
आखिरकार पकड़ा गया आरोपी
जालौर शहर में धुलंडी के दिन गौरव पार्थ रोड़ पर एक व्यक्ति के द्वारा शराब के नशे में एक व्यक्ति को मोटर साइकिल की टक्कर मारने से उसकी मौत हो गयी थी! जिसके बाद वहाँ से मौके से आरोपी फरार हो गया था जो आखिर करा पकड़ गया है! वही एएसआई अनुकृति उज्जैन पर भी कहीं प्रकार से आरोप लगाने के बाद एसपी ने अस्पताल में मौके पर जाकर मामले को शांत किया ! उसके बाद यहां से अस्पताल से उनके परिजन ने शव से को उठाया गया था
Note - On the day of Dhulandi in Jalore city, a person was killed by a drunk driving on a bike on Gaurav Parth Road! After which, the accused absconded from the spot, which has finally got caught! After accusing the same ASI Anukreethi Ujjain in some way, the SP went to the hospital to calm the matter! After that, his family from the hospital was picked up from here.
एक टिप्पणी भेजें