आशापुरी माताजी के वार्षिक मेले का आयोजन,कई गांवों से पहुंचे ने श्रद्धालु कोरोना गाईड के तहत दर्शन किए - JALORE NEWS
![]() |
Ashapuri-Mataji's-annual-fair-organized-devotees-from-many-villages-visited-Corona-Guide |
आशापुरी माताजी के वार्षिक मेले का आयोजन,कई गांवों से पहुंचे ने श्रद्धालु कोरोना गाईड के तहत दर्शन किए - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 31 मार्च 2021 ) मोदरान कस्बे में स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्सव मेला होली के तीसरे दिन बुधवार को मेला भरा गया। लेकिन इस बार मेले में हाट, बाजार ,बड़े झुल्ले व सर्कस वालो को अपना धंधा कारोबार प्रशासन व ट्रस्ट कमेटी ने नहीं लगाने दिया। जिससे मायुस होकर चले गए।
आशापुरी माताजी मंदिर के भक्तों ने बताया कि बुधवार को जालोर जिले के मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर में वार्षिक मेले के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से काफी कम संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मेले में कोरोना गाईड लाईन के तहत सोशल डिस्टेंस व मास्क पहने श्रद्धालुओं ने माताजी को मन्नत मांगने व प्रसाद का भोग लगाया
बुधवार को मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर व माताजी का विशेष फुल-मालाओं से श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। माताजी के दरबार में सुबह से शाम तक माताजी के कोरोना वायरस के डर से कम संख्या में भक्तों ने माताजी के दर्शन किए। मेले में सुबह-सुबह से ग्रामीणों के आने जाने प्रारंभ हो गए। मेले मे सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर खरीदारी कर छोटे झुल्लो का आनंद लिया। वही घोड़े व ऊंट की सवारी करते छोटे छोटे बच्चों व युवाओं ने आनंद लिया
यहां पर कल शाम प्रशासन द्वारा कोरोना गाईड लाईन को लेकर मेला नहीं करवाने का फैसला लिया गया था लेकिन दर्शनार्थियों को जानकारी नहीं होने के कारण आवागमन काफी संख्या में रहा।मोदरान. मेले के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
Note - Villagers started coming to the fair early in the morning. At the fair, most children and women enjoyed shopping and shopping for small slums.
एक टिप्पणी भेजें