धानसा में बाबा के वार्षिक मेले का आयोजन, आसपास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालु - JALORE NEWS
Baba's-annual-fair-organized-in-Dhansa-devotees-arrived-from-nearby-villages |
धानसा में बाबा के वार्षिक मेले का आयोजन, आसपास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालु - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
JALORE ( 30 मार्च 2021 ) निकटवर्ती धानसा कस्बे में स्थित श्री जालंधर नाथजी मंदिर तीर्थ स्थल पर वार्षिकोत्सव मेला होली के दुसरे दिन भरा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जालोर जिले के धानसा कस्बे में स्थित श्री जालंधर नाथजी महादेव बाबा के मंदिर में वार्षिक मेले के दौरान आसपास के गांवों से काफी कम संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंगलवार को मेले के आयोजन पर श्री जालंधर नाथजी महादेव मंदिर का विशेष फुल-मालाओं से श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। बाबा के दरबार में सुबह से शाम तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगा रहा। मेले में सुबह-सुबह से ग्रामीणों के आने जाने प्रारंभ हो गए। वहीं महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए बाबा के मंदिर में लड्डू व चुरमे का प्रसाद चढा कर वितरण किया गया। मेले मे सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर खरीदारी कर छोटे झुल्लो व ऊंट की सवारी का आनंद लिया। कोरोना के कारण ईस बार मेले में बाहर गांवों के लोग काफी कम संख्या में पहुंचे ।
Baba's annual fair organized in Dhansa, devotees arrived from nearby villages - JALORE NEWS
JALORE (30 March 2021) The annual festival of Holi at the Sri Jalandhar Nathji Temple shrine, located in the nearby Dhansa town, was held on the second day of Holi. According to the information, a small number of devotees from nearby villages participated during the annual fair at the temple of Shri Jalandhar Nathji Mahadev Baba in Dhansa town of Jalore district on Tuesday. On Tuesday, on the occasion of the fair, a grand ceremony was held in the morning and evening to decorate the Shri Jalandhar Nathji Mahadev Temple with special flowers. From morning to evening, Baba Bholenath's devotees kept a wave in Baba's court. Villagers started coming to the fair early in the morning. At the same time, Laddu and Churme were offered Prasad in Baba's temple while singing songs. At the fair, most of the children and women enjoyed shopping and enjoying small jhulla and camel rides. Due to Corona, people from outside villages arrived in small numbers at this bar fair.
एक टिप्पणी भेजें