होगा बदलाव:जाति प्रमाण-पत्र आवेदन करने का तरीका 1 अप्रैल से बदल जाएगा - JALORE
Changes-will-happen-The-method-of-applying-caste-certificate-will-change-from-April-1 |
होगा बदलाव:जाति प्रमाण-पत्र आवेदन करने का तरीका 1 अप्रैल से बदल जाएगा - JALORE
JALORE NEWS ( 29 मार्च 2021 ) जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था 1 अप्रैल से बदल जाएगी। जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने का सरल तरीका उपयोग में लिया जाएगा। इससे आमजन को फायदा होगा। आवेदन के समय अब ई-मित्र केंद्रों पर हार्ड कॉपी जमा नहीं करवानी होगी। वर्तमान में आवेदन करते समय दस्तावेजों की संख्या अत्यधिक हो जाती है। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन प्रस्तुत करना होता है। इससे आवेदक को जाति प्रमाण-पत्र लेने में कठिनाइयां होती हैं।
अब सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने एक परिपत्र जारी करते हुए पूरी व्यवस्था में ही बदलाव कर दिया है। अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिए एनेक्सचर ए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एनेक्सचर बी, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए एनेक्सचर बीएन व केंद्र के लिए एनेक्सचर 3 बीएन के अनुसार आवेदन करना होगा।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले समस्त दस्तावेजाें, जिनके माध्यम से आवेदक को आवश्यक सूचनाएं जानकारी प्रस्तुत करनी थी, लेकिन अब ऐसी समस्त सूचनाएं जानकारी स्टेट रेजिडेंट डाटा हब, जन आधार डाटा, राजस्थान ई-वाॅलेट व अन्य के माध्यम से अपलोड की जा सकेगी। विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन डाटा उपलब्ध नहीं होने पर ऐसी सूचनाएं व जानकारी प्राप्त करने के लिए हार्ड कॉपी सक्षम अधिकारी द्वारा ली जा सकेगी।
Not -- All the documents to be attached with the application, through which the applicant had to furnish the necessary information, but now all such information can be uploaded through the State Resident Data Hub, Jan Aadhaar Data, Rajasthan e-wallet and others Will be able to. In the special circumstances, if online data is not available, hard copy can be obtained by the competent officer for obtaining such information and information.
एक टिप्पणी भेजें