राजस्थान दिवस पर हुई सांस्कृतिक संध्या : लोक कलाकारों ने बांधा समां - JALORE NEWS
Cultural-evening-on-Rajasthan-day-folk-artists-gathered |
राजस्थान दिवस पर हुई सांस्कृतिक संध्या : लोक कलाकारों ने बांधा समां - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मार्च 2021 ) पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होटल विजय पैराडाइज में किया गया जिसमें लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दिया। राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम समिति के संयोजक उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई इस सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत गंगा देवी एंड पार्टी ने तेरहताली नृत्य के माध्यम से बाबा रामदेव के भजन ‘‘हेलो मारो सांभलो.....’’ द्वारा श्रोताओं को भक्ति रस से विभोर कर दिया। गंगा देवी एंड पार्टी ने चरी नृत्य एवं घूमर की प्रस्तुति भी दी और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में बाड़मेर से पधारे पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी की टीम ने अपने मधुर गायन एवं उनकी टीम साथियों की नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। उन्होंने कन्हैयालाल सेठिया के गीत ‘‘धरती धोरां री....’’ से अपनी प्रस्तूति की शुरूआत की और कार्यक्रम में राजस्थान की धरती की मिठास घोल दी। इसके उपरान्त उन्होंने ‘‘होलिया में उडे़ रे गुलाल....’’ और ‘‘एक बार आओ नी जवांई जी पावणा....’’ जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी ओर पूरे पांडाल को फागन की मस्ती से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या के समन्वयक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोईसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, डीटीओ प्रेमराज खन्ना, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भैरूसिंह चौहान, नूर मोहम्म्द, विनिता ओझा, निशा कुटटी, सपना बजाज, कविता तिवारी, मधु शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा एवं आरजे ज्योति ने किया।
एक टिप्पणी भेजें