जिला कलक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जिला कलक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
District-collector-inspects-vaccination-center-in-eye-hospital |
जालोर ( 27 मार्च 2021 ) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी कक्ष का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए बुजुर्ग बाबूलाल से वार्ता की तथा टीकाकरण के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा उन्होंनें बुजुर्ग से उनके परिवार में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें भी टीकाकरण के लिए लाने के लिए प्रेरित किया।। जिलाधीश ने मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी विजय ओझा से टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकरी लेकर निर्देश दिये कि शहरवासियों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया जावें और अधिक से अधिक टीकाकरण किया जावे। गुप्ता ने वहां मौजूद नर्सिंग कर्मियों से लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के निर्देश दिया। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी.शर्मा, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।
District collector inspects vaccination center in eye hospital - JALORE NEWS
JALORE (27 March 2021) District Collector Himanshu Gupta inspected the vaccination center in the eye hospital on Saturday and gave necessary instructions after taking information about the vaccination process from the personnel present. The District Collector visited the vaccination room and surveillance room set up in the eye hospital and spoke to the elderly Babulal who came for the vaccine and asked him to follow the Corona Guideline even after the vaccination. I also took information and motivated them to bring them for vaccination. The District Collector, on the spot, instructed Booth Level Officer Vijay Ojha about the progress of vaccination and directed that efforts should be made to bring awareness among the residents for vaccination and more and more vaccinations should be done. Gupta instructed the nursing personnel present there to motivate people more and more. During this, officers and personnel of the health department were present along with Jalore subdivision officer Champa Lal Jinegar, Chief Medical Officer Dr. SP Sharma, BCMO Dr. Bhajan Lal.
एक टिप्पणी भेजें