जिला कलक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की - JALORE NEWS
District-collector-reviews-the-progress-of-corona-vaccination |
जिला कलक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की - JALORE NEWS
जालोर ( 27 मार्च 2021 ) जिला कलक्टर ने शनिवार को प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारीयों बैठक लेते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए 1 अप्रेल से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण अभियान की योजना के बारे में जानकारी ली एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने शहरों के वार्डवार क्लस्टर बनाने एवं बूथवार टीकाकरण के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि टीकाकरण को जनता की पहुंच में लाना जरूरी है इसलिए अधिक से अधिक सरकारी भवानों का उपयोग किया जाये। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने और कोरोना टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर पर काम करने को कहा। जिला कलेक्टर ने आरसीएचओ से जिले में हो रहे टीकाकरण के आंकडों की जानकारी लेते नियमित रूप से आंकडो की समीक्षा कर अपडेट करने की बात कही।बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.पी.शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।
District collector reviews the progress of corona vaccination - JALORE NEWS
JALORE (27 March 2021) District Collector took a meeting of the officials of the Administration and Health Department on Saturday, taking information about the corona vaccination and reviewed the progress of vaccination. He inquired about the scheme of vaccination campaign starting from 1st April for persons above 45 years of age and asked the general public to motivate the people for vaccination through the representatives. He instructed to create ward-wise clusters of cities and booth-wise vaccination. The District Collector said that it is necessary to bring vaccination in public reach, so maximum government buildings should be used. He asked to ensure the compliance of government guidelines and work at the grassroots level for corona vaccination. The District Collector asked the RCHO to review the data regularly after taking information about the vaccination data being done in the district. In the meeting, Jalore subdivision officer Champalal Jeanagar, Chief Medical Officer Dr. SP Sharma, RCHO Dr. Officers-employees of the respective departments, including Ramashankar Bharti, were present.
एक टिप्पणी भेजें