Jalore News
राशन की दुकानों पर तीन दिनों से ई पॉश मशीने बंद राशन वितरण को लेकर डीलर व उपभोक्ता परेशान - JALORE NEWS
E-posh machines at ration shops for three days, dealers and consumers worried about the disbursement of ration
राशन की दुकानों पर तीन दिनों से ई पॉश मशीने बंद राशन वितरण को लेकर डीलर व उपभोक्ता परेशान - JALORE NEWS
जालोर ( 26 मार्च 2021 ) राज्य सरकार की और से खाद्द सुरक्षा योजना में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से लागू की गई ई पॉश मशीने 24 मार्च से तकनीक समस्याओं को लेकर बिल्कुल बंद होने के कारण राशन डीलर व उपभोक्ताओं को पूरे दिन इन्तजार करने के बाद भी राशन सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है इधर होली का त्यौहार होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण करने हेतु पॉश मशीनों की समस्याओं के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिले में कुल 630 से अधिक राशन की दुकानें है जिसमे से कई राशन डीलरों की पॉश मशीन खराब होने के कारण हर माह दूसरे राशन डीलर की पॉश मशीन पर एफ पी एस कॉड बदलवा कर हर माह वितरण करना पड़ता है जिस समस्याओं के कारण कई राशन डीलरों का वितरण महीने की अंतिम तारीख तक जारी रहता है मगर इस माह होली के त्यौहार पर 24 मार्च से ही पूरे राज्य में पॉश मशीने बन्द होने के कारण कई उपभोक्ता अपनी राशन सामग्री नही ले पाए है अब उपभोक्ताओं को अपनी राशन सामग्री लेने के लिए लगातार तीन दिनों से राशन की दुकानों पर चक्कर काट रहे है मगर राशन की दुकानों पर पॉश मशीन तकनीक समस्याओं के चलते बन्द होने के कारण राशन सामग्री से निराश होना पड़ रहा है
ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन के प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि जिले में कुल 253947 राशन कार्ड खाद्द सुरक्षा योजना से जुड़े हुए है लेकिन इस माह होली का त्यौहार व फसल कटाई कि वजह से कई गरीब पात्र परिवार मजदूरी के कारण पिछले माह के आंकड़े के हिसाब से करीबन 20150 राशन कार्ड धारक अपनी राशन सामग्री नही ले पाए है क्योंकि राशन की दुकानों पर पिछले तीन दिनों से ई पॉश मशीने बिल्कुल बन्द है जिस कारण उपभोक्ताओं व राशन डीलरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
Note - - All India Fair Prize Shop Dealer Federation spokesperson Vardaram Dewasi said that a total of 253947 ration cards in the district are linked to the Khadra Suraksha Yojana, but due to Holi festival and harvesting this month, many poor eligible families have lost their wages for the last month. According to this, about 20150 ration card holders have not been able to get their ration materials because the e-posh machines have been completely closed at the ration shops for the last three days, due to which consumers and ration dealers are facing a lot of trouble.
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें