जोधपुर में आग:कूलर के टाटे बनाने की फैक्ट्री धधकी, लोगों ने काफी सामान बचाया - JALORE NEWS
जोधपुर में आग:कूलर के टाटे बनाने की फैक्ट्री धधकी, लोगों ने काफी सामान बचाया - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 29 मार्च 2021 ) जोधपुर शहर के रातानाडा क्षेत्र में रविवार सुबह कूलर के टाटे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। घास के टाटों में आग बहुत तेजी से फैलना शुरू हुई। क्षेत्र के लोगों ने व्यापक स्तर पर राहत कार्य शुरू कर काफी सामान बाहर निकाल दिया, इसके बावजूद बड़ी संख्या में तैयार माल व कच्ची सामग्री जलकर नष्ट हो गई। बाद में मौके पर पहुंची दो दमकलों ने दो घंटों में आग पर काबू पाया।
रातानाडा में पंजीब नेशनल बैंक के सामने स्थित एक परिसर में कूलर के टाटे बनाए जाते है। गर्मी की सीजन शुरू होने के साथ इन दिनों वहां बड़ी संख्या में तैयार माल के साथ ही कच्ची सामग्री रखी हुई थी। आज सुबह करीब दस बजे यकायक घास के टाटों में आग की लपटें उठना शुरू हो गई। आग लगते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने स्वयं के स्तर पर राहत कार्य शुरू किया।
लोगों ने सामुहिक प्रयास से काफी सामान बाहर निकाल दिया, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में कूलर के तैयार टाटों के अलावा कच्ची सामग्री जलकर नष्ट हो गई। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन आधा घंटा तक किसी ने फोन तक नहीं उठाया। इस दौरान आग काफी फैल गई। यदि समय रहते दमकल पहुंच जाती तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। वहीं फायरमैन ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल मौके के लिए रवाना हो गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
Not - During the fire spread greatly. If a fire engine could be reached in time, then big losses could have been avoided. At the same time, the fireman told that as soon as the information was received, the fire brigade left for the spot and in time the fire was controlled.
एक टिप्पणी भेजें