पुलिस थाना बागौडा द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरोध कार्यवाही वाहन बोलेरों जब्त - JALORE NEWS
Police-station-Bagouda-protest-against-illegal-liquor-smugglers-with-vehicle-boilers-seized |
पुलिस थाना बागौडा द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरोध कार्यवाही वाहन बोलेरों जब्त - JALORE NEWS
JALORE ( 29 मार्च 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में शिवराजसिह थानाधिकारी बागोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27.03.2021 को रात्री गश्त व नाकाबन्दी के दौरान सरहद रंगाला में बोलेरों गाडी नम्बर आरजे 7526 को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने व 500 मीटर आगे जाकर अन्धेरे का फायदा उठाकर आरोपी गाड़ी वही छोड़कर खेतो की तरफ भाग गया जिस पर गाडी को चेक किया तो उसमें 08 कार्टन रॉयल क्लासिक विस्की, व 04 कार्टून रॉयल जिन, 13 कार्टून रोकिग वोडका, 03 कार्टून गलोबस ड्राईजीन, 17 केस ड्राईजीन के कुल 45 कार्टून अवैध अग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये जिसे बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये है। अवैध शराब में परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त कर मुलजिम के विरूद्व प्रकरण सं. 41/2021 धारा 19/54, 54क, राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 दर्ज कर अग्रिम अनुसधान व आरोपी वाहन मालिक/चालक की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें