राजस्थानी दिवस समारोह सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न - JALORE NEWS
Rajasthani-day-celebrations-completed-successfully |
राजस्थानी दिवस समारोह सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अप्रैल 2021 ) राजस्थानी मोट्यार परिषद बैनरतले आयोजित राजस्थानी दिवस कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ विधायक छगन सिंह राजपुरोहित,उम सिंह राठौड़ पीसीसी सदस्य,वीरेंद्र जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान,अंशुबाला प्रधानाचार्य, वागाराम मेघवाल,अजय चौहान जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ जालोर के मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ हुआ।विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी मोट्यार परिषद का आयोजन बाबत धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थानी सस्कृति को बनाये रखना एवं राजस्थानी भाषा को मान्यता बाबत मेरा सहयोग आपके साथ रहेगा। वही आगामी जनगणना में पहली भाषा राजस्थानी भाषा को चयन करने का निवेदन किया।उम सिंह राठौड़ ने राजस्थानी सस्कृति साहित्य का बखान करते हुए कहा कि इन्हें बनाये रखना हम सभी का दायित्व है ! भंवरलाल मेघवाल ने राजस्थानी दिवस कार्यक्रम आयोजन करवाने से राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा समय समय ऐसे कार्यक्रमों से संगठन को उपलब्धियां हासिल होगी।प्रदेश सचिव राजस्थानी मोट्यार परिषद कानाराम सिंघल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता बाबत एवं अनुसूची 8 में जोड़ने सम्बन्धित विचार रखते हुए पधारे सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है ! वही स्थानीय विद्यालय बालिकाओं द्वारा पायल पहन गोरी घुमर दिखावे,चूड़ी चमके रे,घुमर,लुक चुप ना जाओजी,दी राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
बालिकाओं के शानदार राजस्थानी ओत प्रोत प्रस्तुतियों से मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें बहुमान किया गया।
इस दौरान नेनाराम गहलोत अध्यक्ष डाली बाई सेवा समिति,वनाराम मंडेला समाजसेवी,रमेश कुमार रोहिन,अशोक सिंह मांगलिया,पारसमल गर्ग,रमेश कुमार बेदाना,रतन लाल लुक्कड़ मोहिवाड़ा, रमेश धांधू मालगढ़, दौलतराम समाजसेवी,जोगाराम वेडिया पूर्व उपसरपंच,ओम प्रकाश मंडेला,रमेश भादरू,बगदाराम सोलंकी,कालूराम मेघवाल समेत स्टॉफ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें