मुख्यमंत्री बजट घोषणा से शहरी निकायों की सड़को की होगी मेजर रिपेयरिंग - JALORE NEWS
मुख्यमंत्री बजट घोषणा से शहरी निकायों की सड़को की होगी मेजर रिपेयरिंग - JALORE NEWS
जालोर ( 26 मार्च 2021 ) मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-2022 के घोषणा संख्या 137 की क्रियान्विति पर जिले की शहरी निकाय की मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य होने से आमजन को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बजट घोषणा में राज्य के एक विशेष फंड का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगर परिषद जालोर की 20 किमी, नगर पालिका भीनमाल एवं सांचौर की 10-10 किमी मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। बजट घोषणा की शीघ्र क्रियान्विति करने के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्राथमिकता के आधार पर ऐसी सड़कों का चयन किया जाएगा जो डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरीयड में नहीं है और जिन पर सीवरेज एवं पेयजल योजना के लिए पाइपलाइन आदि का कार्य स्वीकृत नहीं हैं! जालोर नगर परिषद के आयुक्त एवं सदस्य सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि सड़कों के प्राथमिकता अंकित करते हुए प्रस्ताव स्वायत्त शासन विभाग को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर नगरपरिषद जालोर के 19, नगर पालिका भीनमाल के 18 एवं नगर पालिका सांचौर के 18 क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी निकाय की सडकों की मेजर रिपेयरिंग होने से आमजन को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इन कार्या को शासन के दिशा वित्तीय स्वीकृति पश्चात तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
Note -- He said that on the basis of priority, the work of 19 damaged roads of Municipal Council Jalore, 18 of Municipal Corporation Bhinmal and 18 of Municipality Sanchore will be started soon, so as to the intention of the State Government, relief of common people from major repairing of roads of the urban body Will be found. District Collector Himanshu Gupta instructed these employees to start work immediately after the financial approval of the government.
एक टिप्पणी भेजें