समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था - JALORE NEWS
Self-proclamation-or-affidavit-will-have-to-be-given-in-Appendix-1-in-place-of-Girdawari |
समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था - JALORE NEWS
जालोर ( 31 मार्च 2021 )राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को गिरदावरी प्राप्त करने में हो रही असुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जिसके तहत कृषक को गिरदावरी के स्थान पर सादे कागज पर परिशिष्ट-1 में स्व घोषणा अथवा शपथ पत्र देना होगा।
गिरदावरी के स्थान पर परिशिष्ट-1 में स्वघोषणा अथवा शपथ पत्र देना होगा - Self proclamation or affidavit will have to be given in Appendix-1 in place of Girdawari
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिले में रबी 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को गिरदावरी प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा भी गिरदावरी को प्रमाणन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसी स्थिति में सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को तत्कालिक राहत देने के उद्देश्य से दलहन-तिलहन के पंजीयन एवं खरीद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं !उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कृषक गिरदावरी के स्थान पर प्रारूप (परिशिष्ट-1) में सादे पेपर पर स्व घोषणा या शपथ-पत्र के आधार पर पंजीयन करवाकर दलहन-तिलहन का विक्रय कर सकेगा। इसे नोटेरी से प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं होगी। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने पर अथवा राजफैड या क्रय केन्द्र द्वारा मांगे जाने पर मूल गिरदावरी कृषक को प्रस्तुत करनी होगी। यह अस्थायी व्यवस्था पटवारियों की हड़ताल अवधि तक ही मान्य होगी। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य कोई व्यवस्था लागू करने की स्थिति में यह स्व घोषणा या शपथ-पत्र व्यवस्था निष्प्रभावी हो जाएगी। एक जनाधार कार्ड पर एक पंजीयन की शर्त यथावत रहेगी। समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद राजफैड द्वारा समय-समय पर जारी निर्देर्शों के अनुसार सुनिश्चित की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें