मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर का वार्षिक मेला 31मार्च को नहीं होगा, प्रशासन के आदेश हुए जारी - JALORE NEWS
The-annual-fair-of-Modran-Ashapuri-Mataji-Temple-will-not-take-place-on-March-31 |
मोदरान आशापुरी माताजी मंदिर का वार्षिक मेला 31मार्च को नहीं होगा, प्रशासन के आदेश हुए जारी - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 30 मार्च 2021 ) जालोर जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मोदरान स्थित श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के तीसरे दिन 31मार्च को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है जिससे जालोर, सिरोही,पाली सहित देश के कौने कौने से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है लेकिन ईस बार राज्य सरकार व गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 सक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सभी राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं जिससे सार्वजनिक स्थानों,पार्कों, बाजार, धार्मिक स्थलों आदी पर किसी भी प्रकार का आयोजनों पर रोक लगी होने की वजह से मोदरान आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में भी वार्षिक मेला 31 मार्च को नहीं करवाने के लिए तहसीलदार जसवंतपुरा द्वारा एक पत्र लिखकर आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्रस्ट को निर्देश दिया है।
उन्होंने ने बताया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर आयोजन करने की इजाजत नहीं होगी एवं भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कोविड-19की महामारी को देखते हुए श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसको लेकर माताजी ट्रस्ट द्वारा मेले में भक्तों को नही आने का कहा गया है ।
The annual fair of Modran Ashapuri Mataji Temple will not be held on March 31, orders issued by the administration - JALORE NEWS
JALORE (30 March 2021) Like every year, the annual fair is held on 31 March on the third day of Holi in the famous Ashapuri (Mahodari) Mataji temple at Modran, the famous pilgrimage site of Jalore district, which will include the country including Jalore, Sirohi, Pali. The crowds of the people keep the influx of visitors, but this time the state government and the Ministry of Home Affairs have issued instructions to all the states to control Kovid-19 movement so that any place on public places, parks, markets, religious places etc. Due to the ban on all kinds of events, Tehsildar Jaswantpura has written a letter to the Ashapuri Mahodari Mataji Mandir Trust for not holding the annual fair on 31 March at Modaran Ashapuri Mahodari Mataji Temple.
He has told that it will not be allowed to organize in public places by gathering in public places and strict action will be taken against the crowd gathering. In view of the epidemic of Kovid-19, it cannot be allowed to hold an annual fair at Shri Ashapuri (Mahodari) Mataji Temple. Regarding this, the devotees have been told not to come to the fair by the Mataji Trust.
एक टिप्पणी भेजें