पश्चिम रेलवे द्वारा 5 और फेस्टिवल (05 festival train) स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित - JALORE NEWS
Western-Railway-Extends-5-More-Festival-Special-Trains |
पश्चिम रेलवे द्वारा 5 और फेस्टिवल (05 festival train) स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
JALORE NEWS / अहमदाबाद, ( 29 मार्च 2021 ) यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे के विभिन्न गंतव्यों के बीच चलने वाली और पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर शुरू/टर्मिनेट होने वाली 5 त्योंहार विशेष ट्रेनों (05 festival train) की सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार, इन विस्तारित विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :
1. ट्रेन नंबर 02989/02990 दादर – अजमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02989 दादर – अजमेर सुपरफ़ास्ट फ़ेस्टिवल स्पेशल के फेरे 3 अप्रैल से 1 जुलाई, 2021 तक और ट्रेन नंबर 02990 अजमेर – दादर सुपरफ़ास्ट फ़ेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 2 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया है।
2. ट्रेन नंबर 02490/02489 दादर – बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02490 दादर – बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 4 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक और ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर – दादर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 3 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक बढ़ाया गया है।
3. ट्रेन नंबर 04818/ 04817 दादर – भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 04818 दादर – भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 2 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक और ट्रेन नंबर 04817 भगत की कोठी – दादर फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 1 अप्रैल से 28 जून 2021 तक बढ़ाया गया है।
4. ट्रेन नंबर 09707/09708 बांद्रा टर्मिनस – श्री गंगानगर फेस्टिवल विशेष (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस – श्री गंगानगर फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 3 अप्रैल से 2 जुलाई, 2021 तक और ट्रेन नंबर 09708 श्री गंगानगर – बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 1 अप्रैल से 30 जून 2021 तक बढ़ाया गया है।
5. ट्रेन नंबर 02474/02473 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02474 बांद्रा टर्मिनस
– बीकानेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 6 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक और ट्रेन नंबर 02473 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के फेरों को 5 अप्रैल से 28 जून 2021 तक बढ़ाया गया है। ट्रेन नं 02989, 02490, 04818, 09707 और 02474 के विस्तारित फेरों के लिए बुकिंग 30 मार्च, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी। उपरोक्त सभी (05 festival train) ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों की संरचना, परिचालन समय, बारंबारता, ठहराव और यात्रा के दिनों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें