होली पर घर जा रही महिला RAS अधिकारी की सड़क हादसे में हुआ मौत, पति गंभीर रूप से घायल - JALORE NEWS
Woman-RAS-officer-going-home-on-Holi-die-in-road-accident |
होली पर घर जा रही महिला RAS अधिकारी की सड़क हादसे में हुआ मौत, पति गंभीर रूप से घायल - JALORE NEWS
JALORE ( 29 मार्च 2021 ) राजस्थान में टोंक जिले के थाना उनियारा क्षेत्र में ढिकोलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला RAS अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति को अस्पताल पहुंचाया। दोनों जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे।
होली पर घर जा रही महिला RAS अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत - Woman RAS officer going home on Holi died in road accident
जानकारी के अनुसार, होली के त्योहार पर अपने पिता के घर पति के साथ सवाई माधोपुर जा रही जयपुर में महिला बाल विकास विभाग में तैनात एलाइड आरएएस अधिकारी शिल्पी मीणा की मौत हो गई। संभवतया सामने से आ रहे किसी वाहन या जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी कार पोल से टकराती हुई क्षतिग्रस्त हुई, हादसे में दोनों घायल हो गया। महिला अधिकारी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जिनके शव को सआदत अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है वहीं, मृतका के पति संदीप मीणा भी इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। दोनों ही होली पर जयपुर से रवाना होकर सवाई माधोपुर जा रहे थे दोनों अधिकारी गंगानगर पासिंग के पास कार में सवार थे। दोनों टोंक से उनियारा की तरफ आ रहे थे। मृतक महिला अधिकारी टोंक के बिलोता गांव की बेटी बताई जा रही हैं, जो कि सवाई माधोपुर में पिता के घर जा रही थी। बता दें कि मृतक महिला जयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ थी वहीं,घायल संदीप कुमार समाज कल्याण विभाग में पदस्थापित है।
एक टिप्पणी भेजें