एन.आई.सी. द्वारा विकसित मोबाइल एप को कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया लांच - JALORE NEWS
जालोर ( 27 मार्च 2021 ) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी जालोर की टीम ने डल पहचान नाम से मोबाइल एप तैयार किया है जिससे जिला प्रशासन किसी भी व्यक्ति को डिजिटल पहचान पत्र एवं अथॉरिटी जारी कर सकेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को इस एप्प को लांच किया। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस मोबाइल एप चेलेन्ज के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी जालोर की टीम ने माइ पहचान मोबाइल एप तैयार किया जिसकी सहायता से प्रशासनिक स्थलों एवं आपदा के दौरान व्यक्ति की पहचान को मोबाइल एप द्वारा डिजिटली रूप से सत्यापित किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एन आई सी के प्रभारी संजय रामदेव ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से क्यूआर कोड द्वारा पहिचान वेरीफाई की जा सकेगी। इसे एंड्राइड सिस्टम पर इंस्टॉल किया जा सकेगा और शीघ्र ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर माइ पहचान नाम से पब्लिश किया जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धीरज दवे एवं अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा उपस्थित थे।
NIC Mobile App developed by Collector Himanshu Gupta launched - JALORE NEWS
Jalore (27 March 2021) The team of National Informatics Center NIC Jalore has developed a mobile app called Dal Identity so that the district administration will be able to issue digital identity cards and authority to anyone. District Collector Himanshu Gupta launched this app on Saturday. According to the instructions of the Central Government, the team of National Informatics Center NIC Jalore under District Governance Mobile App Challenge has designed My Identity Mobile App with the help of digitally verifying the identity of a person during administrative sites and during a disaster. Giving detailed information in this regard, NIC in-charge Sanjay Ramdev said that through this app, the identification of QR code can be verified. It can be installed on the Android system and soon it will be published on the Google Play Store under the name My Identity. On this occasion, Subdivision Officer Champalal Jeanagar, District Information and Public Relations Officer Dheeraj Dave and Additional District Information Science Officer Ladesh Sharma were present.
NEWS BY VIVAAN DEORA - JALORENEWS.COM
एक टिप्पणी भेजें