पुलिस थाना करड़ा द्वारा अवैध मास्क पदार्थ तस्कारों के विरुद्ध कार्यवाही 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दुध बरामद - JALORE NEWS
1-accused-arrested-for-smuggling-vehicle-seized |
पुलिस थाना करड़ा द्वारा अवैध मास्क पदार्थ तस्कारों के विरुद्ध कार्यवाही 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दुध बरामद - JALORE NEWS
जालौर ( 24 अप्रैल 2021 ) श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक सांचोर एवं रतनलाल वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में अवधेश सान्दू थानाधिकारी करड़ा मय जाब्ता द्वारा दिनांक 23.04.2021 को दौराने गश्त, नाकाबन्दी व कोविड-19 गाईडलाईन की पालना हेतु सरहद सैडिया में ढाको की ढाणी से पुर जाने वाली डामर सड़क पर एक S-CROSS ZETA कार नम्बर RJ 46 CA 1560 को रुकवाकर तलाशी ली गई तो चालक राजुराम पुत्र छोगाराम जाति विश्नाई (सारण) निवासी बावरला नाडा गुन्दाठ के कब्जे से 1 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध बरामद कर व घटना में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त को मुलजिम राजुराम को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 29/2021 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
एक टिप्पणी भेजें