11आईएएस और 12 आरएएस अधिकारियों को कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए अस्थाई तौर पर लगाया - JALORE NEWS
11-IAS-and-12-RAS-officers-temporarily-pressed-to-prevent-corona-outbreak |
11आईएएस और 12 आरएएस अधिकारियों को कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए अस्थाई तौर पर लगाया - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अप्रैल 2021 ) प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने एक बार फिर कोविड की रोकथाम में दो दर्जन नौकरशाहों को अस्थाई ड्यूटी का चार्ज दिया है। कार्मिक विभाग ने देर रात के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में 11 आईएएस और 12 आरएएस अधिकारी शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों की अस्थाई जुटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के अधीन की गई है। उक्त अधिकारी अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में ड्यूटी करके कोविड-19 की रोकथाम के लिए काम करेंगे।
कार्मिक विभाग की ओर से देर रात जारी सूची के मुताबिक जिन 11 आईएएस अधिकारियों को कोविड-19 में अस्थाई चार्ज मिला है, उनमें भवानी सिंह देथा, नारायण लाल मीणा, केके पाठक, प्रीतम बी यशवंत, अभिषेक भगेतिया, दीपक नंदी, मुक्तानंद अग्रवालस ओमप्रकाश बुनकर, संदेश नायक, डॉ भंवरलाल और निशांत जैन शामिल हैं।
वहीं जिन आरएएस अधिकारियों को कोविड-19 में अतिरिक्त चार्ज मिला है उनमें टीकम चंद बोहरा, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, डॉ. अरुण गर्ग, बाबूलाल गोयल, पुरुषोत्तम शर्मा, जसवंत सिंह, राजेश वर्मा, सुनील भाटी, प्यारेलाल सोंथवाल, हरजी लाल अटल और डॉ. भागचंद बधाल शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें