जिले में 115 नए कोरोना पॉजीटिव आए अब तक कोरोना वायरस से 7019 हुए संक्रमित, 6035 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
115-new-corona-positives-came-in-the-district |
जिले में 115 नए कोरोना पॉजीटिव आए अब तक कोरोना वायरस से 7019 हुए संक्रमित, 6035 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
जालौर ( 22 अप्रैल 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरुवार को जिले में 115 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में जालोर शहर में 20, 10 भीनमाल, 1 आरवा, 2 आहोर, 1 अजोदर, 1 आसाणा, 1 बी ढाणी सांचौर, 1 बलाना सांचौर, 1 बागरा, 1 बाकरा रोड, 1 बावतरा, 2 चितलवाना, 2 भाद्राजून ढाणी, 4 भावताड़ा, 1 भाद्राजून, 1 भागली, 1 बिसनगढ़, 1 चौरा, 5 सांचौर, 1 डेडवा, 1 धमाणा, 1 धानसा, 1 ऐलाना, 2 गोदन, 1 हरनु, 1 जैसलमेर, 1 जेरण, 1 कानीवाड़ा, 1 कोटड़ा, 2 कोट कास्तान, 2 कुंडकी, 1 मारुआ, 1 नोरवा, 1 नबी भेटाला, 1 नोहरा भीनमाल, 1 ओटवाला, 1 पादरू, 6 पुनासा, 2 रामा, 1 राठूंजा, 1 सेलडी, 1 सांथू, 1 सरदारगढ़, 16 सायला, 1 तूरा, 3उम्मेदाबाद, 1 पिपराला की ढाणी एवं 4 चरली में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 7019 हो गई है। इनमें से 6035 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 26 हजार 709 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 18 हजार 779 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 918 है।
115 new corona positives came in the district - JALORE NEWS
JALORE (22 April 2021) Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Deval said that 115 new people have been found infected with the corona virus in the district on Thursday. 20, 10 Bhinmal, 1 Arwa, 2 Ahor, 1 Ajodar, 1 Asana, 1 B Dhani Sanchore, 1 Balana Sanchore, 1 Bagra, 1 Bakra Road, 1 Bawatra, 2 Chitalwana, 2 Bhadrajun Dhani, 4 Bhavatara , 1 Bhadrajun, 1 Bhagali, 1 Bisangarh, 1 Chaura, 5 Sanchore, 1 Dedwa, 1 Dhamana, 1 Dhansa, 1 Ailana, 2 Godan, 1 Haranu, 1 Jaisalmer, 1 Zaran, 1 Kaniwara, 1 Kotra, 2 Kot Kastan, 2 Kundki, 1 Marua, 1 Norwa, 1 Nabi Bhetala, 1 Nohra Bhinmal, 1 Otwala, 1 Padru, 6 Punasa, 2 Rama, 1 Rathunja, 1 Seldi, 1 Santhu, 1 Sardargarh, 16 Sayla, 1 Tura, 3 Umbedabad, A person has been found to be corona positive in the dhani of 1 Piprala and 4 in Charli. The number of corona positives in the district has increased to 7019. Of these, 6035 have become healthy. So far, 2 lakh 26 thousand 709 samples have been investigated by the department, out of which 2 lakh 18 thousand 779 reports have been received negative. The district has an active case of 918.
एक टिप्पणी भेजें