जिले में 122 नए कोरोना पॉजीटिव आए - JALORE NEWS
122-new-corona-positives-came-in-the-district |
जिले में 122 नए कोरोना पॉजीटिव आए - JALORE NEWS
जालौर ( 15 अप्रैल 2021 ) अब तक कोरोना वायरस से 6463 हुए संक्रमित, 5820 हो चुके हैं स्वस्थ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गुरूवार को जिले में 122 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 2 थलवाड, 1 जसवंतपुरा, 1 आहोर, 1 माधोपुरा, 2 निम्बला, 1 चरली, 1 भवरानी, 6 भाद्राजुण ढाणी, 1 कोराना, 1 नोरवा, 2 भूति, 1 सुथाणा, 1 सांकड, 1 डोडवडिया, 2 रानीवाडा, 1 मेडा, 1 रोडा, 1 डुंगरी रानीवाडा, 1 धामसिन, 1 आमपुरा, 17 सांचैर, 1 पुर, 3 बागोडा, 29 भीनमाल, 1 उनडी, 1 कोडीता, 1 पुनासा, 1 दांतवाडा, 17 जालोर शहर, 2 मांडवला, 1 बालवाडा, 11 हरीयाली, 2 जाजुसन, 1 डुंगरी चितलवाना, 1 बडगांव, 1 दहिपुर, 1 दांतिवास, 1 बोकडा भीनमाल एवं 1 धानसा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है !जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6463 हो गई है। इनमें से 5820 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 19 हजार 312 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 11 हजार 946 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 582 है।
Note -- 2 Thalwad, 1 Jaswantpura, 1 Ahor, 1 Madhopura, 2 Nimbala, 1 Charali, 1 Bhavarani, 6 Bhadrajun Dhani, 1 Korana, 1 Norwa, 2 Bhuti, 1 Suthana, 1 Sankad, 1 Dodvadia, 2 Ranivada, 1 in Note District Meda, 1 Rhoda, 1 Dungri Ranivada, 1 Dhamasin, 1 Ampura, 17 Sanchair, 1 Pur, 3 Bagoda, 29 Bhinmal, 1 Undi, 1 Kodita, 1 Punasa, 1 Dantwada, 17 Jalore City, 2 Mandavala, 1 Balwada, 11 Individuals have been found corona positive in Hariyali, 2 Jajusan, 1 Dungri Chitalwana, 1 Budgaon, 1 Dahipur, 1 Dantivas, 1 Bokda Bhin Dimal and 1 Dhansa
एक टिप्पणी भेजें