6 हजार 723 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान - JALORE NEWS
13-new-corona-positives-came-in-the-district |
6 हजार 723 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान - JALORE NEWS
जालोर ( 3 अप्रैल 2021 ) चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिले में 6 हजार 723 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। 45 साल से अधिक आयु तथा गंभीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों ने उत्साह से टीका लगाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3 बजे तक 6 हजार 723 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि आहोर ब्लॉक में 642 को टीका लगाया गया। वहीं भीनमाल में 1261, चितलवाना में 164, जालोर ब्लॉक 567, जसवंतपुरा में 277, रानीवाड़ा ब्लॉक में 616, सांचौर ब्लॉक में 466 सायला ब्लॉक में 1938 एवं एमसीएच जालोर में 75 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 6006 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 717 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।
जिले में 13 नए कोरोना पॉजीटिव आए
अब तक कोरोना वायरस से 5889 हुए संक्रमित, 5757 हो चुके हैं स्वस्थ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को जिले में 13 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।
जिले में 1 चोराऊ, 8 भीनमाल, 3 पांथेडी एवं 1 जालोर शहर में व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 5889 हो गई है। इनमें से 5757 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 7 हजार 558 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 772 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 75 है।
एक टिप्पणी भेजें