जिले में 18 नए कोरोना पॉजीटिव आए, जालौर प्रशासन ने दुकान बंद कार्यवाही की - JALORE NEWS
18-new-Corona-Positives-came-to-the-district |
जिले में 18 नए कोरोना पॉजीटिव आए - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2021 ) जिले में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग द्वारा रिपोर्ट में 18 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में 4 जालोर शहर, 5 भीनमाल, 1 मोरसीम, 1 मेंगलवा, 2 उम्मेदाबाद, 1 आसाणा, 1 वाली, 1 कुरला, 1 आहोर एवं 1 जालेरा कल्ला में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6481 हो गई है। इनमें से 5832 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 20 हजार 251 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 12 हजार 865 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 587 है।
जालौर प्रशासन ने दुकान बंद कार्यवाही की
कोराना वायरस से बचाव को लेकर राजस्थान सरकार की अपील के बाद , जालौर जिले में जालौर जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार जालौर में शाम की 6:00 बजे बजते ही कर्फ्यू असर दिखाई दिया ! पूरी तरीके से सडके सुनसान नजर आई ! फिर भी कुछ स्थानों पर दुकान खुली रहने पर बागौडा रोड पर जब कुछ दुकानों खुली लेना पर एसडीएम , पटवारी मौके पर जाकर दुकान बंद कराई गई थी! वही जालौर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, कचहरी से लेकर हास्पिटल चौराहे, हरिदेव जोशी सर्किल नया बस स्टैंड अन्य जगह पर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला,
एक टिप्पणी भेजें