टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढे रहें हैं लोगों 2 हजार 478 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका - JALORE NEWS
2-thousand-478-people-got-the-vaccine-to-be-saved-from-corona |
टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढे रहें हैं लोगों 2 हजार 478 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका - JALORE NEWS
जालौर ( 23 अप्रैल 2021 ) दिनेश कुमार बारोट पार्षद नगर परिषद जालौर ने बताया कि जालौर शहर में कोरोना के तूफान से बचने के लिए लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ गई लोग अब वैक्सीन लगवाने को लेकर स्वतः टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं! सूरजपोल वार्ड नंबर 23
बापू बाल मंदिर स्थित बड़ी तादाद में सभी वार्ड वासी पहुंच रहे हैं , अल सुबह जागरुकता को लेकर वार्ड में दौरा कर जागरूक किया , एवं टीकाकरण सेंटर जाकर वार्ड वासीयो का उत्साह बढ़ाया, प्रशासन और मेडिकल टीम पूरे उत्साह के साथ अपना काम कर रही है, हालांकि 45 वर्ष उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, एवं घर से बाहर जाकर काम करने वाले युवा वर्ग भी डॉक्टर की सलाह के
2 हजार 478 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
जालोर चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले में 2478 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 3 बजे तक 2 हजार 478 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। आहोर ब्लॉक में 96, भीनमाल में 162, चितलवाना में 83, जालोर ब्लॉक में 77, जसवंतपुरा में 44, रानीवाड़ा ब्लॉक में 120, सांचौर में 290, सायला ब्लॉक में 24 एवं एमसीएच जालोर में 156 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई !उन्होंने बताया कि 1052 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 1426 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। टीकाकरण लगाने में उत्साह जता रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें