जिले में 68 नए कोरोना पॉजीटिव आए - JALORE NEWS
68-new-corona-positives-came-in-the-district |
जिले में 68 नए कोरोना पॉजीटिव आए - JALORE NEWS
जालौर ( 18 अप्रैल 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि रविवार को जिले में 68 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 33 जालोर शहर, 3 आहोर, 3 भवरानी, 1 बावरला, 1 भूति, 1 चरली, 4 हरियाली, 4 भीनमाल, 1 मांडवला, 1 बागोड़ा, 1 नाडला, 2 निम्बला, 1 रेवतड़ा, 1 सांगडी, 1 सरदारगढ़, 5 सायला, 1 सेवड़ा, 3 उम्मेदाबाद एवं 1 उनड़ी में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6592 हो गई है। इनमें से 5876 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 22 हजार 526 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 15 हजार 26 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 653 है।
68 new corona positives came in the district - JALORE NEWS
JALORE (18 April 2021) Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Deval said that on Sunday, 68 new people have been found infected with the corona virus in the district. 33 Jalore city, 3 Ahor, 3 Bhavrani, 1 Bawrala, 1 Bhuti, 1 Charali, 4 Hariyali, 4 Bhinmal, 1 Mandavla, 1 Bagoda, 1 Nadla, 2 Nimbala, 1 Revatra, 1 Sangdi, 1 Sardargarh, 5 Sayla , 1 Sevada, 3 Ummedabad and 1 Undi have been found to be corona positive. The number of corona positives has been 6592 in the district. Of these, 5876 have become healthy. So far, 2 lakh 22 thousand 526 samples have been investigated by the department, out of which 2 lakh 15 thousand 26 reports have been received negatively. The district has an active case of 653 cases.
एक टिप्पणी भेजें