मृत्यु भोज को लेकर डूंगरी गाँव में बैठक आयोजित हुई - JALORE NEWS
A-meeting-was-held-in-Dungri-village-regarding-the-death-banquet |
मृत्यु भोज को लेकर डूंगरी गाँव में बैठक आयोजित हुई - JALORE NEWS
जालौर ( 1 अप्रैल 2021 ) रानीवाड़ा क्षेत्र में अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति जनजाति सेवा संघ जयपुर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं sc-st एक्शन फेडरेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एकता मंच के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरसिंग पढियार भील सांचौर रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी गांव में स्वर्गीय गवराराम के 12वें की बैठक में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं पुण्य आत्मा के लिए ईश्वर से शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई इस मौके केसाराम सोलंकी पब्बाराम मकवाना अजसीराम कालमा भडवल कस्तूराराम घटाड सेवाड़ा कैलाश कुमार लवजी राम पुरण साथ थे। इस मौके करताराम सेवाडिया जोइताराम सूरजवाडा पूर्व उप जिला प्रमुख मूलाराम राणा खारा सरपंच मूलाराम वागड़िया आर आई अर्जुनराम वाल्मीकि आश्रम महंत रणछोड़ाराम वीरमाराम राणा भैसवाड़ा मांगीलाल गुडा बालोतान मोवनाराम रानीवाड़ा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि मफाराम रानीवाड़ा पंच छगनाराम झारडा पंच पोमाराम पूर्व बी ई ओ तोलाराम राणा अणदाराम उर्फ आनंदपाल कूड़ा सहित बड़ी संख्या में भील समाज के साधु-संत पंच पटेल युवा साथी कर्मचारी बंधु मौजूद थे।
Note - National President of All India Tribal Bhil Mahasabha and State President of Scheduled Caste Tribe Services Association Jaipur Rajasthan and State President of SC-ST Action Federation Rajasthan and Scheduled Caste Tribe
एक टिप्पणी भेजें