हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा राम नवमी पर आरती कर भगवान श्री राम से देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना की - JALORE NEWS
![]() |
Aarti-on-Ram-Navami-and-greeted-Lord-Shri-Ram-for-the-health-of-th-countrymen |
हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा राम नवमी पर आरती कर भगवान श्री राम से देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना की - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रैल 2021 ) हिन्दू युवा संगठन संस्था के तत्वावधान में रामनवमी के दिन सांय काल संध्यावेला में प्रभु श्रीराम जी की आरती कर अपने घरों में रहकर जन्मोत्वस मनाकर इस महामारी में सभी को सुरक्षित रहने की मंगल कामना की । संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि रामनवमी के दिन दिनांक 21.4.21 को संध्यावेला में भगवान श्रीराम जी की आरती की गई । संस्था द्वारा निजी कार्यालय में कोरोना के मध्यनजर सरकारी गाईडलाईन के अनुसार सामाजिक दुरी के साथ कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम की आरती की गई । श्रीरामजी के तस्वीर के समक्ष पुष्पमाला , हार , दीपक आदि से पूजा अर्चना की गई उसके बाद आरती कर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया । साथ राम नाम जाप "श्री राम जय राम जय जय राम " का जाप भी किया गया।संस्था द्वारा भगवान की पूजा अर्चना कर देश भर में इस भयानक महामारी से आमजन को ठीक करने व देशवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई । संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने अपने घर पर महाआरती की पूजा अर्चना की गई । अपने पूरे परिवार के साथ भगवान श्रीराम की आरती की गई । वहीं संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने अपने घरों में भगवान की आरती पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी , महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार , कोषाध्यक्ष मंगलाराम सांखला , रतन सुथार , महेन्द्र राठौड़,पार्षद दिनेश बारोठ , किशनसिंह , जीतु भाई , रमेश , समरथाराम सोलंकी , महेन्द्र घांची , रवि गहलोत , अचलसिंह अशोक सुंदेशा प्रवीण प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । साथ ही अन्य कार्यकर्ता व आमजन द्वारा अपने घरों में रहकर संध्यावेला में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई ।
एक टिप्पणी भेजें