भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 165 कार्टून बरामद किया - JALORE NEWS
Accused-Sureshkumar-absconded-as-the-police-got-a-clue. |
आरोपी सुरेशकुमार पुलिस की भनक लगने पर फरार हो गया -
जालौर ( 23 अप्रैल 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जालोर के निर्देशानुसार एवं दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं विरेन्द्रसिंह पुलिस उप अधीक्षक सांचोर के सुपरविजन में प्रवीणकुमार निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सांचोर के नेतृत्व में क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध प्रभावी विधिक प्रभावी कार्यवाही हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के तस्करों की अवैध गतिविधियों के सम्बन्ध में आसूचना संकलित की जाकर निरन्तर निगरानी की जा रही थी, इसी क्रम श्री हुसैन खां सहायक उप निरीक्षक मय पुलिस जाब्ता के द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 22.4.2021 को सरहद सरनाऊ में सुरेशकुमार पुत्र हरीराम जाति विश्नोई (खिलेरी) निवासी सरनाऊ की रहवासी ढाणी पर दबिश दी
गई, जिस पर सुरेशकुमार की ढाणी में स्थित निमार्णाधीन पक्के मकान में हरियाणा निर्मित NIGHT BLUE METRO LIQUOR अवैध अंग्रेजी शराब के 127 कार्टून तथा McDowells No. 1 अवैध अंग्रेजी शराब के 38 कार्टूनों का भण्डारण किया हुआ होना पाया गया। हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 165 कार्टून रखे हुए पाये गये, जिनको नियमानुसार बरामद किया गया। आरोपी सुरेश कुमार पुलिस की भनक लगने पर पहले से ही फरार हो गया। आरोपी सुरेशकुमार के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के सदस्यः
1.श्री हुसैन खां सहायक उप निरीक्षक 2.श्री चुन्नीलाल हैड कानि. 3.श्री जगराम कानि. 4.श्री हड़मानाराम कानि. 5.श्री जैयाराम कानि. 6.श्रीमति कमला महिला कानि.
एक टिप्पणी भेजें