टीम के रूप में काम कर जिले की समस्याओं का निस्तारण करेंगे - JALORE NEWS
Administration-and-media-complement-each-other:-Collector |
प्रशासन और मीडिया एक दूसरे के पूरक :-कलेक्टर - Administration and media complement each other: - Collector
जालोर ( 15 अप्रेल 2021 ) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में कहा कि प्रशासन और मीडिया एक टीम के रूप में काम करते हुए जिले की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कोरोना को हराने का मजबूत हथियार है इसलिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर पात्र व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील की कि वे लोगों को कोरोना से बचाव में कोरोना गाइडलाइन की पालना हेतु कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को प्रेरित करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक है इसलिए हर उम्र के व्यक्ति को सावचेती बरतना जरूरी है उन्होंने दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासियों के बारे में कहा कि बाहर से आने वाले हर आगंतुक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित हैं और मीडिया को वैक्सीनेशन से सम्बन्धित फैली भ्रान्तियों को मिटाने में सहयोग करना चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी जिसमें आमजन और मीडिया दोनों का सहयोग अपेक्षित है। मीडियाकर्मियों द्वारा जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराए जाने पर उन्होंने उन समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिला कलेक्टर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से हर मुश्किल से पार पाया जा सकता है कोरोना महामारी की ये वैश्विक लडाई इसी समन्वय और सरकारी गाइडलाइन की पालना से जीती जाएगी। इससे पूर्व वार्ता की शुरूआत में मीडियाकर्मियों ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के जालोर जिले में नवपदस्थापन पर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
JALORE NEWS. Com
एक टिप्पणी भेजें