भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
BJP-Scheduled-Caste-Morcha-organized-floral-tribute-program-on-Baba-Saheb-Ambedkar-Jayanti |
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रैल 2021 ) बाबा साहब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा जयंती के पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन किया एवम 14 अप्रैल सुबह 10 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्टि रखी गई । अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के प्रभारी भागीरथ गर्ग ने बताया कि बाबा साहब भीमराव जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गोविंद टॉक, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचितजाति मोर्चा के अध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल व विशिष्ट आतिथ्य भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोलांकि व पार्षद व नगर महामंत्री दिनेश महावर के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर सभापति गोविन्द टोक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक महामानव थे जिन्होंने जीवन भर समाज सुधार के कार्य किये एवम दलितों के उद्धार के प्रयास किये । बाबा साहब जयंती के अवसर पर पूर्व सांध्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी भागीरथ गर्ग के नेतृत्व में बाबा साहब के मूर्ति के आगे 101 दीपक लगाकर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला मंत्री बगदाराम मेघवाल,जिलामहामंत्री भरत भदरू, जीतेन्द्र गर्ग , वाल्मीकि समाज जिलाध्यक्ष नरपत सोलंकी ,जिलापरिषद सदस्य हरीश राणावत,नगर अध्यक्ष एससी मोर्चा रमेश बारूपाल,मांगीलाल,जीनगर, पिंटू जीनगर,पूर्व नगर अध्यक्ष ओबराम देवासी,नगर महामंत्री रतन सुथार,लुकराम मेघवाल, पार्षद दिनेश बारोट, ओम मेघवाल सहित भाजपा एससी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Note - On the eve of the birth anniversary by the BJP Scheduled Caste Morcha in celebration of Baba Saheb Ambedkar Jayanti, a wreath program and deliberations were held on April 14 at 10 am. In charge of Ambedkar Jayanti program
एक टिप्पणी भेजें