सांचौर के युवा वकील कोविड- से हुई मौत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने व्यक्त किया दुख - JALORE NEWS
BJP-district-president-Shravan-Singh-Rao-Borli-died-in-Sanchore's-young-lawyer-Kovid's-death |
सांचौर के युवा वकील कोविड- से हुई मौत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने व्यक्त किया दुख - JALORE NEWS
JALORE ( 14 अप्रैल 2021 ) युवा एडवोकेट जवाराराम मेघवाल परावा (सांचौर) के COVID19 से संक्रमित होने से निधन हो गया है। ऐसी जानकारी में आया है कि कोविड संक्रमित होने के बाद उन्हें जोधपुर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके स्वर्गवास की खबर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बताया कि यह खबर बहुत ही दुःखद है जवाराराम जी बहुत ही सम्भावनाशील व्यक्तित्व थे लेकिन इस संक्रमण ने उन्हें लील लिया। बहुत ही दुःखद है।
दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में जगह दें। शोकाकुल परिवार को भगवान दुःख की यह घड़ी सहन करने की क्षमता दें।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जवाराराम जी को शत-शत नमन करते हुए मेरा आग्रह कि कोरोना वायरस को हल्के में न लें।COVID19 की यह दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। संक्रमण की गति बहुत ही भयावह है। सरकार आपसे बार-बार निवेदन कर रही है कि सावधानी बरतें। सरकार के साथ-साथ हमारी सबकी भागीदारी से ही इस खतरनाक बीमारी/वायरस से लड़ाईसम्भव है। राव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बरतें। भीड़ का हिस्सा बिल्कुल न बनें।मास्क हर हाल में पहनें। हाथ बार-बार धोयें। लापरवाही किसी भी कीमत पर न करें।
Note - This second wave is very dangerous. The speed of infection is very frightening. The government is repeatedly requesting you to take precautions. It is possible to fight against this dangerous disease / virus only with our participation with the government. Rao said that social distancing should be done. Of the crowd
Do not be a part at all. Wear the mask at all times. Wash hands frequently. Do not be careless at any cost.
एक टिप्पणी भेजें