भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली पूर्व जिला प्रमुख बनेसिंह गोहिल ने लगाया कोविड़ वेक्सीन - JALORE NEWS
BJP-district-president-Shravan-Singh-Rao-Borli-former-district |
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली पूर्व जिला प्रमुख बनेसिंह गोहिल ने लगाया कोविड़ वेक्सीन - JALORE NEWS
JALORE ( 3 मार्च 2021 ) कोविड-19 से रोकथाम के लिए हाडेचा सी एस सी पर जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली व पूर्व जिलाप्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया! जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। वैक्सीन के निर्माण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों को ह्रदय से बधाई तथा कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद। सभी जनों से निवेदन है कि आप भी जल्दी से टीकाकरण करावे टीकाकरण अभियान के तहत सांचोर ग्रामीण महामंत्री अर्जुनसिंह सरवाना पहाड़सिंह राव बोरली सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया।
BJP district president Shravan Singh Rao Borli, former district chief Bensingh Gohil imposed Kovid vaccine - JALORE NEWS
JALORE (3 March 2021) Jalore BJP District President Shravan Singh Rao Borli and former District Chief Bansingh Gohil got the first vaccine for Corona Vaccine at Hadecha CSC for prevention from Kovid-19! District President Shravan Singh Rao said that the world's largest vaccination campaign is going on in India under the leadership of India's Prime Minister Narendra Modi. Heartfelt congratulations to the Indian scientists and doctors for the creation of the vaccine and thanks to the Corona warriors. It is requested to all the people that under the vaccination campaign, you also got vaccinated by many BJP workers including Sanchore Rural General Minister Arjun Singh Sarawana Pahar Singh Rao Borli.
एक टिप्पणी भेजें