शादी समारोह में बंदोली व जुलूस आदि पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध - JALORE NEWS
Bandoli-and-procession etc-will-be-completely-banned-in-wedding-ceremony |
शादी समारोह में बंदोली व जुलूस आदि पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध - JALORE NEWS
जालोर ( 20 अप्रैल 2021 ) कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मध्यनजर उपखण्ड जालोर में आगामी शादी-विवाह समारोह में सार्वजनिक स्थानों पर बंदोली व जुलूस आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट चम्पालाल जीनगर ने बताया कि राज्य के गृह विभाग तथा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम एवं संक्रमण चैन को तोड़ने के संबंध में उपखण्ड क्षेत्र जालोर में आगामी शादी-विवाह समारोह में सार्वजनिक स्थानों सड़क, गली आदि में बंदोली व जुलूस आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Bandoli and procession etc. will be completely banned in wedding ceremony - JALORE NEWS
JALORE (20 April 2021) In view of the growing impact of the Corona epidemic, there will be a complete ban on bandoli and processions in public places in the upcoming wedding-marriage ceremony in Jalore, subdivision. Jalore Sub-Divisional Magistrate Champa Lal Jinagar informed that in connection with the prevention of corona epidemic and breaking the infection chain according to the instructions of the State Home Department and District Collector, Bandoli and procession etc. in public places, road, street etc. in the upcoming wedding-marriage ceremony in subdivision area Jalore. There will be a complete ban. Strict action will be taken as per rules for violation of orders.
एक टिप्पणी भेजें