बासडाधनजी में बोरवेल से पानी की समस्या से मिलेगी राहत, भामाशाह का हुआ स्वागत - JALORE NEWS
Barmwell-gets-relief-from-water-problem-from-borewell-in-Basadhanji-welcomedh-Bhamashah |
बासडाधनजी में बोरवेल से पानी की समस्या से मिलेगी राहत, भामाशाह का हुआ स्वागत - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 16 अप्रैल 2021 ) निकटवर्ती गांव बासड़ा धनजी गांव पिछले कई सालों से पेयजल आपूर्ति की गांव में गम्भीर समस्या बनी हुई है इस को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में जसवंतपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के डेलीगेट से विजय हुई प्रत्याशी भाग्यशाली भामाशाह श्रीमती जेटी देवी सुपुत्री कपुरजी लौहार द्वारा गांव में एक नलकुप की खुदाई करवाने पर पीने योग्य शुद्ध पानी मिलने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर सरपंच पति ईश्वर सिंह बालावत व बासड़ा धनजी ग्राम पंचायत सरंपच संतोष कुंवर सहीत कई ग्रामीण मौजूद थे और नलकुप से मिठा पानी उपलब्ध होने पर ग्रामीणों मे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। सरपंच बालावत ने बताया कि लम्बे समय से पानी आपुर्ति की गांव में गम्भीर पेयजल समस्या बनी हुई थी जो अब भामाशाह द्वारा नलकूप खोदने के बाद भरपुर पानी उपलब्ध होने से गांव में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से हो सकेगी।
Note - Drinking water supply has been a serious problem in the village for the last several years, due to this, the candidate who won from the delegate of Jaswantpura Panchayat Samiti area in Basra Dhanji Gram Panchayat on Thursday, said the lucky Bhamashah Smt JT Devi, the supporter, Kapurji Lohar to get a tube well excavated in the village. But on getting pure potable water, the villagers welcomed him with garlands and safas, giving him a grand welcome.
एक टिप्पणी भेजें