तिलक लगाकर ,मुँह मीठा करवा कर विद्यार्थी परिषद ने शहर वासियों को दी नये वर्ष की शुभकामनाएं - JALORE NEWS
By-applying-tilak-sweetening-the-mouth-the-student-council-gave-the-people-of-the-city |
तिलक लगाकर ,मुँह मीठा करवा कर विद्यार्थी परिषद ने शहर वासियों को दी नये वर्ष की शुभकामनाएं - JALORE NEWS
जालौर ( 13 अप्रैल 2021 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर के कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू नववर्ष 2078 पर शहरवासियों के तिलक लगाकर एवं मौली बांधकर मुंह मीठा करा हिंदू नववर्ष शुभकामनाएं दी,प्रान्त कार्य समिति सदस्य छगन लाल माली ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सृष्टि का निर्माण हुआ था, इसलिए इस दिन हिन्दू नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है।नगर मंत्री ईश्वर देवासी ने बताया कि इस दिन को संवत्सरारंभ, गुडीपडवा, युगादि, वसंत ऋतु प्रारंभ दिन आदि नामों से भी जाना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाने के नैसर्गिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कारण हैं। सृष्टि की रचना का दिन। इसी दिन सूर्य की प्रथम किरण धरती पर पड़ी।प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का दिन। युधिष्ठिर के राज्याभिषेक का दिन। कलियुग के प्रारंभ का दिन महर्षि गौतम का जन्मदिन
आर्य समाज का स्थापना दिवस वरूणावतार भगवान झूलेलाल का जन्मदिन है इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश चौधरी राजकीय महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष महेंद्र आँजणा, सचिव सुरेश बुनकर उपाध्यक्ष विशाल शर्मा,आंदोलन प्रभारी नवीन भाट, इकाई अध्यक्ष गोपाल जोशी,महासचिव सतीश पण्ड्या,उमेश देवासी सहित कई कार्यकर्ता मोजोद रहे।
Note - This day is also known by the names Samvatsarram, Gudipadwa, Yugadi, Springtime Commencement Day, etc. There are natural, historical and spiritual reasons for celebrating Chaitra Shukla Pratipada New Year. The day of creation. On this day, the first ray of the sun fell on the earth
एक टिप्पणी भेजें