कर्फ्यू से एक बार फिर थम गया शहर, पुलिस जवान तैनात दिखाई - JALORE NEWS
City-curtailed-once-again-police-personnel-appear-stationed |
कर्फ्यू से एक बार फिर थम गया शहर, पुलिस जवान तैनात दिखाई - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अप्रैल 2021 ) जालौर शहर में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद अब राजस्थान सरकार ने दो दिन का कर्फ्यू लगाने की घोषणा करने के बाद शनिवार को भी कर्फ्यू छा गया एक बार फिर से जालोर शहर में वाहनों के पहिए थम गए , तो वही शनिवार को सुबह कुछ दुकानों के मालिक के द्वारा अपनी दुकान खोलने का प्रयास किया गया था ! परन्तु मौके पर पहुचीं पुलिस ने सुबह वाहनों से मार्च निकालने के दौरान वहाँ पर दुकान मालिकों को निर्देश दिए कि अपनी दुकान बंद कर देवें ! जिसके चलते दुकानदार अपनी दुकानें प्रत्याशी बंद करके घर की ओर चला! वही कुछ दुकानों खुली रहीं जैसे कि मेडिकल, पेट्रोल पंप, सब्जी मंडी और दुध डेयरी, बैंक खुली नजर आए शाम होती उनका भी बंद कर दिया गया था! वही शनिवार को मार्केट पुरी तरह बंद रहा है ! सडकों पर सन्नाटा छा गया था! वही कुछ लोगों धुमते नज़र आ रहा था!
पुलिस के जवान जगह जगह तैनात
शुक्रवार की शाम की तरह शनिवार को भी सुबह से शाम तक सड़कों पर सन्नाटा सा छा गया वही जगह-जगह पुलिस जवान तैनात दिखाई दिया,जो घर से बिना वजह से बाहर घुमा रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई चलना बनाते नज़र आए, जिसके चलते पुरे शहर में कर्फ्यू जैसे दिखाईये दिया पुरे जालौर शहर एक बार फिर से लॉकडाऊन जैसा दिखाई दिया, हालांकि जालौर में पुलिस के जवान को तैनात किया गली मौहल्लै, नुक्कड़ , हरिदेव जोशी सर्किट, अस्पताल चौराहे, पचायत समिति, बागौडा रोड, आहोर चौराहे, बाईपास चौराहे पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था जिसके कारण पुलिस और प्रशासन पल पल पर रख रहे थे नज़रों में रहा था!
एक टिप्पणी भेजें