जावाल में ईओ के दिशा निर्देशन में हुई साफ-सफाई - JALORE NEWS
Cleanliness-done-under-the-guidance-of-EO |
ईओ के दिशा निर्देशन में हुई साफ-सफाई - JALORE NEWS
जालौर ( 24 अप्रैल 2021 ) नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी भंवरलाल सेन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरक्षण किया। वहीं शनिवार को ईओ भंवरलाल सेन व पालिकाध्यक्षक विक्रम राणा के सयुक्त दिशा निर्देशन में साफ-सफाई का कार्य करवाया गया । जिसमें सफाईकर्मी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा बस स्टैण्ड, श्री प्रेमी बायोसा मंदिर, गोल रोड, महाराणा प्रताप सर्कल, कबूतर चौक, सदर बाजार, मैन रोड, डॉ. अंबेडकर सर्कल, इन्दिरा रसोई, सरकारी अस्पताल ,सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों, विभिन्न वार्डों की नालियों व रोड की सफाई कार्य करवाया गया। वहीं ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित भी किया ।
Cleanliness done under the guidance of EO - JALORE NEWS
JALORE (24 April 2021) Bhanwarlal Sen, the Executive Officer of the Municipality, took charge on Friday and inspected Indira Rasoi abruptly. On Saturday, cleanliness work was carried out under the direction of EO Bhanwarlal Sen and the Director, Vikram Rana. In which the bus stand led by the sweeper Prakash Kumar, the bus stand by the team, Shri Previ Biosa Temple, Gol Road, Maharana Pratap Circle, Pigeon Chowk, Sadar Bazar, Main Road, Dr. Ambedkar Circle, Indira Rasoi, Government Hospital, Public Places, Religious Places, Cleaning of drains and roads of various wards was done. At the same time, he also inspired to bring awareness among the villagers.
एक टिप्पणी भेजें