कोरोना जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया- JALORE NEWS
Corona-awareness-vehicles-flagged-off |
कोरोना जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया- JALORE NEWS
जालोर ( 23 अप्रैल 2021 ) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मध्यनजर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले में जन जागरूकता लाने एवं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए जन आगरूकता वाहनों को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पीआरओ धीरज दवे ने बताया कि जागरूकता वाहन जिले के समस्त उपखण्डों में घूमकर आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने एवं अधिक से अधिक वैकसीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का यह स्ट्रेन बेहद खतरनाक है इसके बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क पहनके रखना, समय-समय पर हाथ सैनिटाईज करना एवं भीड़भाड़ से दूर रहना बेहद जरूरी है। कोरोना जागरूकता के वाहन जिलेभर में घूम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कोरोना से बचाव संबंधी संदेशों को आमजन तक पहुंचायेंगे।
Corona awareness vehicles flagged off - JALORE NEWS
JALORE (23 April 2021) In view of the growing impact of Corona infection, District Collector Namrata Vrishni and Additional District Collector Chhaganlal Goel by the District Information and Public Relations Department to bring public awareness in the district and motivate the general public for corona vaccination. Departed with a green flag. PRO Dheeraj Dave said that awareness vehicles will roam in all the subdivisions of the district and motivate the common people to follow the corona guidelines and get maximum vaccinations.
He said that this strain of corona virus is very dangerous. To avoid it, it is very important to keep social distancing, wearing masks, sanitizing hands from time to time and away from congestion. Vehicles of corona awareness will roam across the district and will send information related to the public relations department's corona to the general public.
JALORENEWS.com
एक टिप्पणी भेजें