Covid-19 Rajasthan: आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू, ये है हेल्पलाइन नंबर - JALORE NEWS
Covid-19-Rajasthan-Help-Desk-started-for-24-hours-in-Swasthya-Bhavan-from-today |
Covid-19 Rajasthan: आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू, ये है हेल्पलाइन नंबर - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 25 अप्रैल 2021 ) जयपुर राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पर रोज हजारों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रोज कई मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार और कोरोना वॉरियर्स दिनरात काम कर रहे हैं.इसी बीच खबर है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है. इसका हेल्पलाइन नंबर 2225624, 2225000 है. इन नंबरों पर इलाज में आ रही किसी भी कठिनाई का निवारण किया जाएगा. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी.
Covid-19 Rajasthan: Help Desk started for 24 hours in Swasthya Bhavan from today, this is the helpline number - JALORE NEWS
JALORE NEWS (25 April 2021): In Jaipur Rajasthan, Corona virus cases are not being named. Thousands of corona patients are coming here every day. Apart from this, many patients are dying every day. In such a situation there is an atmosphere of fear among the people. At the same time, the state government and the Corona Warriors are working all day to stop the spread of Corona, meanwhile, in view of the growing case of Corona, a help desk is being started for 24 hours in the health building from today. Its helpline number is 2225624, 2225000. Any difficulty in treatment on these numbers will be removed. Medical Minister Raghu Sharma gave this information.
एक टिप्पणी भेजें