जिला कलेक्टर ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जिला कलेक्टर ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2021 ) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया इस दौरान उपस्थित डिप्टी जेलर सईद अंसारी ने उन्हें जेल की व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया! जिला कलेक्टर ने कैदियों के कोरोना वैक्सीनेशन एवं सैंपलिंग, साफ सफाई, अलग-अलग बैरकों की व्यवस्था, पुस्तकालय में मैग्जीन एवं न्यूज़पेपर, कैदियों के खाने की व्यवस्था, कैदियों के परिजनों से मिलने की प्रक्रिया, चिकित्सा व्यवस्था, आर्म्स एम्युनेशन की स्थिति और जेल में स्वीकृत स्टाफ एवं कार्यरत स्टाफ की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
District Collector inspected District Prison House - JALORE NEWS
JALORE (16 April 2021) District Collector Namrata Vrishni inspected the district jail on Friday, during which Deputy Jailor Saeed Ansari gave him the details of the jail arrangements! District Collector Corona Vaccination and Sampling of Inmates, Cleanliness, Separate Barracks, Magazines and Newspapers in the Library, Arrangements for Inmates to Eat, Procedure to Meet Family of Prisoners, Medical Arrangement, Arms Ammunition Status and Jail Taking the information of the approved staff and working staff, he gave necessary guidelines. During this time, the officials of the jail were present.
एक टिप्पणी भेजें