कोविड-19 मरीजों को बैड्स उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल गठित - JALORE NEWS
District-level-team-constituted-to-provide-beds-to-Kovid-19-patients |
कोविड-19 मरीजों को बैड्स उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल गठित - JALORE NEWS
जालोर ( 20 अप्रैल 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मरीजों को आवश्यक बैड्स उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के निर्देशनुसार कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य के परिपेक्ष्य में कोविड-19 की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत आवश्यक बैड्स उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय दल गठित किया गया है जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु (मो न 9079813103) अध्यक्ष होंगे तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर डॉ.एस.के.चौहान( 9414534235) व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह ( 9461212556 ) सदस्य होंगे।
District-level team constituted to provide beds to Kovid-19 patients - JALORE NEWS
JALORE (20 April 2021) District Collector Namrata Vrishni has formed a district level team to provide necessary beds to the patients keeping in view the increasing number of Kovid-19 patients. District Collector Namrata Vrishni said that in view of the present scenario of Kovid-19 as directed by Medical and Health Department Rajasthan, a district level team has been constituted to provide necessary beds in view of the increasing number of Kovid-19 in which the Chief Executive of Zilla Parishad Officer Sanjay Kumar Vasu (No. 9079813103) will be the Chairman and Deputy Chief Medical and Health Officer Jalore Dr. SK Chauhan (9414534235) and Dhan Singh (9461212556), Assistant Director, Department of Economic and Statistics will be the members.
एक टिप्पणी भेजें