कोरोना और टीबी दोनों से बचने के लिए बरतें सावधानी, अधूरा इलाज कराने से ठीक नहीं होता टीबी का रोग - JALORE NEWS
Do-not-panic-taking-regular-medication-will-remove-TB |
घबराए नहीं, नियमित दवा लेने से दूर होगी टीबी , महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें - Do not panic, taking regular medication will remove TB, use masks to avoid epidemics.
अलीगढ़, ( 18अप्रैल 2021 ) वर्तमान समय में कोविड-19 और टीबी जैसे घातक रोग से खुद को बचाना जरूरी है। उसके लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें। सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजर के जरिए कोविड जैसे रोग से बचा जा सकता है।
मास्क का प्रयोग सिर्फ कोविड से सुरक्षा नहीं करता है, बल्कि यह टीबी से भी बचाता है।
खांसने-छींकने और खुले में थूकने से कोविड और टीबी का रोग फैलता है। अगर मास्क का इस्तेमाल किया जाए और उसके परिवार के लोग भी मास्क का इस्तेमाल करें तो बीमारी फैलने की आशंका समाप्त हो जाती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग ज़रूरी है उसी तरह मॉस्क कोविड से ही सुरक्षा नहीं करता है, बल्कि यह टीबी (क्षय रोग) से भी बचाता है। इसलिए कोविड और टीबी से बचाव के लिए बरतें ज़रूरी सावधानी |मास्क का प्रयोग ज़रूर करें उन्होंने कहा कि टीबी का प्रसार रोकने में मॉस्क बेहद कारगर है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के टीके के प्रति संपूर्ण प्रतिरक्षण के बाद भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मॉस्क का इस्तेमाल सेहत की दृष्टी से अच्छा व्यवहार होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी के घर में टीबी का मरीज है तो रोगी के अलावा पूरे परिवार को मॉस्क का इस्तेमाल करना चाहिए, उसके अलावा टीबी का मरीज केवल खांसते समय ही हानिकारक होता है,
मुख्यता फ़ेफ़डे वाली टीबी का मरीज ही संक्रमण को फैलता है उसके अलावा जिला क्षयबरोग अधिकारी ने बताया कि जैसे शासन के आदेश पर ओपीडी सेवा को बंद किया गया है इस संबंध में जनपद अलीगढ़ में वर्तमान में चल रहे टीबी मरीज उपचार, दवाई अथवा इलाज संबंधी किसी भी समस्या या परेशानी के संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 9319106501 पर सम्पर्क करके अपनी समस्या को टेलिफोनिक हल कर सकते हैं उनकी पूरी तरह से मदद की जाएगी और निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से जन्हें एलान व उपचार संबंधित कार्य करवाया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है. इसी क्रम में जिला क्षय रोग विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी की महोदय के निर्देशन में कार्य कर रह है। उन्होंने बताया कि टीबी एक गंभीर बीमारी है, इसे लोग हल्के में लेते हैं और जब वह बीमारी गंभीर हो जाती है तब इलाज शुरू कराते हैं । यदि समय रहते इलाज शुरू कर दिया जाए तो बीमारी को हराया जा सकता है ।
मास्क का प्रयोग जरूर करें
- मॉस्क को कभी भी बाहर की तरफ से इस्तेमाल के बाद न छुएं।
- सर्जिकल मॉस्क एक बार से ज्यादा प्रयोग न करें।
- कपड़े के मॉस्क को अच्छी तरह से धुलने के बाद ही इस्तेमाल करें।
- अकेले रहने पर मॉस्क लगाने की आवश्यकता नहीं है।
- मॉस्क को कभी उल्टा इस्तेमाल न करें।
टीबी के लक्षण:
- 3 सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार जो खासतौर पर शाम को बढ़ता है ।
- छाती में दर्द, वजन का घटना, भूख में कमी आना
- बलगम के साथ खून आना
- फेफड़े का इन्फेक्शन और सांस लेने में दिक्कत टीबी के लक्षण हो सकते हैं ।
टीबी से बचाव:
- टीबी से बचाव के लिए बच्चों को जन्म से 1 माह के अंदर टीबी का टीका लगवाएं ।
- खासते समय मुंह पर रुमाल रखें!
- रोगी जगह-जगह ना थूके इसके साथ ही अल्कोहल और धूम्रपान का प्रयोग ना करें ।
बीमारी होने पर पूरा इलाज कराने से की बीमारी ठीक भी हो जाती है ।
अगर लोग स्वच्छता का व्यवहार अपनाएं तो टीबी से छुटकारा आसानी से मिल सकता है। कोविड और टीबी से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। खांसते-छींकते समय कोविड के दौरान जो सावधानी बताई गयी है। उसे नियमित व्यवहार में अपना लेना चाहिए। ऐसा करने से न केवल टीबी, जैसी बीमारी बल्कि वायरस से होने वाले कई प्रकार के फ्लू के नियंत्रण में मदद मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें