उपखंड शिवगंज में पर्यावरण प्रेमी दंपति ने किया पौधा रोपण - JALORE NEWS
Environment-friendly-couple-planted-sapling-in-subdivision-Shivganj |
उपखंड शिवगंज में पर्यावरण प्रेमी दंपति ने किया पौधा रोपण - JALORE NEWS
जालौर ( 2 अप्रैल 2021 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने धर्म पत्नी विमला देवी के जन्मदिवस पर मोक्षधाम परिसर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया , कार्यक्रम में समाज सेवी पोकरमल कुमावत, हरीश सुथार व विमला देवी ने आमजन को बताया कि बढते हुए प्रदूषण को रोकने में पौधा रोपण अनिवार्य है पेड ही जीवन का नारा दिया, विमला देवी ने 11 बरगद लगाने का संकल्प लिया ! पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने वेस्ट वस्तुओं ने बने गौरेया हाउस के कौशलों से अवगत करवाया साथ ही 21 परीडे वितरण व 51 गौरेया हाउस आगामी कार्यक्रम में वितरण किये जायेंगे कुमावत ने आमजन से अपील कि गर्मियों में पशु पक्षियों के सेवा के लिए वन विभाग क्षेत्र व शिवगंज के आसपास क्षेत्रों में बने वाटर हाल, अवाडे में जल भर कर सेवा करे, ताकि कोई भी पशु पक्षी प्यास से ना मरे
इस अवसर पर कवि सोम प्रसाद साहिल, वन्य जीव प्रेमी व वनपाल पन्नालाल पालडी जोड,अरावली सचिव अशोक माली, मनोज कुमावत, शंकर लाल कुमावत स्नेक प्रेमी दिनेश यादव, पोकरमल कुमावत, हरीश सुथार, भरत सिंह राव,लक्ष्मण मीणा, व सविता देवी, पानी देवी, गट्टु देवी, विमला कुमारी,गायत्री परमार, रूद्रराज कुमावत, आदित्य चौहान, परम कुमावत, सिद्धार्थ कुमावत सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे!
Note -- Plant mission director Om Prakash Kumawat informed about the skills of Gowraya House made by West Goods, along with 21 fairies distribution and 51 Gowraya house will be distributed in the upcoming program
एक टिप्पणी भेजें