जावाल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी ने संभाला पदभार - JALORE NEWS
Executive-Officer-takes-over-in-Javal-Municipality |
जावाल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी ने संभाला पदभार - JALORE NEWS
पत्रकार दिपक कुमार ( गाँव जावाल जिले सिरोही )
JALORE NEWS ( 23 अप्रैल 2021 ) जावाल कस्बे में नवगठित नगर पालिका मे शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी भंवर लाल सैन ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि जावाल को सुन्दर बनाने के लिए मैं, पालिकाध्यक्षक विक्रम राणा, सभी पार्षद व ग्रामीणों को साथ लेकर विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे । इस दौरान पालिकाध्यक्षक विक्रम राणा, कांग्रेस जिला महामंत्री तेजाराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी फाऊलाल सुथार समेत कई पार्षद व ग्रामीण मौजूद रहे ।
Executive Officer takes over in Javal Municipality - JALORE NEWS
JALORE NEWS (23 April 2021) Executive Officer Bhanwar Lal Sain took charge on Friday in the newly formed municipality in Jawal town. He told that I, along with all the councilors and villagers, will establish new dimensions in development to make Javal beautiful. During this period, municipal councilor Vikram Rana, Congress district general minister Tejaram Meghwal, village development officer Faulal Suthar and many councilors and villagers were present.
एक टिप्पणी भेजें