जालौर जिले में बड़ी कार्रवाई के साथ में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
Fines-levied-for-non-maintenance-of-Corona-Advisory |
जालौर जिले में बड़ी कार्रवाई के साथ में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अप्रैल 2021 ) श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 दूसरी लहर के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा दिनांक 19.04.2021 को प्रात 5:00 बजे से दिनांक 03 .05.2021 को प्रात 5.00 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाये जाने की अनुपालना में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.04.2021 को जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर/सांचोर एवं वृताधिकारीगण जालोर,भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर के सुपरविजन में थानाधिकारियों के नेतृत्व में गाईड लाईन्स का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निम्न कार्यवाही
की गई। चालान की संख्या 395 तथा जुर्माना राशि 129900 इसके अतिरिक्त 62 चालान एमवी एक्ट के तहत किये गए!
कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना - Fines levied for non- maintenance of Corona Advisory
भीनमान उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा मास्क न पहनने पर 3 व्यक्तियों के चालान काटे गये एवं कोरोना एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 9 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 2 व्यक्तियों एवं मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। पुलिस थाना भीनमाल के थानाधिकारी द्वारा मास्क न पहनने पर 11 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 3 व्यक्तियों के चालान काटे एवं सामाजिक दूरी की पालना न करने पर 4 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई।
एक टिप्पणी भेजें