सेरना-मोदरान मुख्य मार्ग पर फार्म हाउस पर लगी आग , कोई जन हानी नहीं - JALORE NEWS
Fire-on-farm-house-on-Serna-Modaran-main-road-no-loss-of-lives |
सेरना-मोदरान मुख्य मार्ग पर फार्म हाउस पर लगी आग , कोई जन हानी नहीं - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
JALORE ( 1 अप्रैल 2021 ) निकटवर्ती सेरना - मोदरान मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास शॉट सर्किट से आग लगने से बडा हादसा होते होते बचा लेकिन कोई जन नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार आज शाम सैरना मुख्य मार्ग पर एक फार्म हाउस के पास विद्युत ट्रांसफार्मर से शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे पास के खेत की बाड़ में आग लग गई जिसमें आग लगने की सूचना पर पुलिस चौकी मोदरान से कांस्टेबल राकेशकुमार पुनिया, समाजसेवी मोडसिंह राठौड़, अशोक सिंह, सरपंच जयदीप सिंह राठौड़, पटवारी केवाराम देवासी,आदी ने मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर मंगाकर तत्काल कई लोगों की सुझबुझ से आग को आसपास से पानी टैंकर लाकर बुझाया गया और दमकल विभाग भीनमाल को दुरभाष पर सुचना देने पर तत्काल दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और अगर समय रहते ही दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंच कर आग नहीं बुझाया जाता तो पास में ही पेट्रोल पम्प होने की वजह से बडा हादसा हो सकता था। इस मौके पर स्थानीय विद्युत विभाग के लाइनमैन को कॉल करने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा। वही आपको ज्ञात रहे की निकटवर्ती गांव धानसा 6किलोमीटर दुर एचपीसीएल गैस एजेंसी की दमकल गाड़ी के लिए कॉल करने पर भी मौके पर नहीं आई जबकि भीनमाल से 35 किलोमीटर दुर से डेढ़ घंटे में दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तो पास में गांव में दमकल किस काम की जो ऐसे गम्भीर हादसे पर भी नहीं पहुंची।
Note -- A fire caused by a shot circuit from an electrical transformer near a farm house on Sairna Main Road led to a fire in the fence of a nearby farm in which the police post was reported on fire
एक टिप्पणी भेजें