पूर्व सहायक निदेशक राठौड़ को याद किया - JALORE NEWS
Former-Assistant-Director-Rathore-recalled |
पूर्व सहायक निदेशक राठौड़ को याद किया - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रैल 2021 ) जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में पूर्व सहायक निदेशक स्व. कुलदीप सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।पीआरओ धीरज कुमार दवे ने बताया कि राठौड़ अपने न्रम स्वभाव और हंसमुख व्यक्तित्व के कारण जन-जन के चहेते थे। जालोर के मीडिया और प्रशासनिक अमले में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जनसंपर्ककर्मी को सदैव ऐसे ही आमजन से जुड़ाव वाला और कुशल संप्रेषक होना चाहिए। जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मचारी और मीडियाकर्मियों ने भी कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ स्व. राठौड़ की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये! इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविनाश चौहान, एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी, प्रदीप जौनवाल, कपिल सांखला, मीडियाकर्मी नारायण सिंह, थानमल लोहार, मांगीलाल जांणी आदि उपस्थित थे।
Former Assistant Director Rathore recalled - JALORE NEWS
JALORE (22 April 2021) Former Assistant Director in District Information and Public Relations Office, Late. Tributes were paid on the death anniversary of Kuldeep Singh Rathore. PRO Dheeraj Kumar Dave said that Rathore was popular among the people due to his soft nature and cheerful personality. Jalore's media and administrative staff will always be lacking in him. He told that public relations workers should always be connected and skilled communicators like this. Employees and media persons of the Public Relations Office also self-observed with full compliance with the Corona Guideline. Worshiped Rathore with flowers and paid homage to him! During this, Assistant Administrative Officer Avinash Chauhan, NCC Officer Ambika Prasad Tiwari, Pradeep Jaunwal, Kapil Chain, Media Personnel Narayan Singh, Thanmal Lohar, Mangilal Janani etc. were present.
एक टिप्पणी भेजें