25 केन्द्रों पर 54 बूथों में 5095 लोगों को लगा कोविड-19 का टीकाकरण - JALORE NEWS
From-May-1-everyone-over-the-age-of-18-will-get-the-Corona-vaccine |
एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन - From May 1, everyone over the age of 18 will get the Corona vaccine
JALORE NEWS अलीगढ़, ( 20 अप्रैल 2021 ) जनपद में मंगलवार को 27 केन्द्रो पर कोविड-19 का टीकाकरण हुआ। इसमें 5095 लोगों को टीका लगाया गया। 60 व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया कोरोना का संक्रमण फिर से फैलने के बाद अब सरकार समाज के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है । जिससे कोरोना के फैलाव पर नियंत्रण पाया जा सके । सीएमओ ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर जितने भी लोग हैं वे इन तिथियों को अपना टीकाकरण अवश्य कराएं । जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 27 केन्द्रों पर 54 बूथों में 9078 लक्ष्य तय किया गया है जिसके सापेक्ष 5095 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । डीआईओ ने बताया अब 18 साल के उम्र के सभी लोगों को 1 मई से कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा । पूरी कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए ।
उन्होंने बताया वैक्सीन की दो डोज लेना बहुत जरूरी है और टीका पूरी तरह सुरक्षित है, जरूरी है कि लोग टीके से जुड़ी अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने लोगों से भी उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराने की अपील की। सकारात्मक सोच रखें। दो गज की दूरी बनाए रखें। साथ ही मास्क लगाना और हाथ धोना भी जारी रखें। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 महामारी को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने एवं सम्पूर्ण समाज को इससे अधिकतम सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु, आप अपने निकटतम कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र पर आकर अपना कोविड -19 टीकाकरण करवा लें। सभी सरकारी " कोविड 19 टीकाकरण केन्द्रों " पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है।
कोविड-19 का पालन करते रहे:
टीकाकरण के बाद भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। दो गज की दूरी अपनाये। बार बार हाथों को धोएं। कोरोना की लड़ाई में दवाई भी कड़ाई भी का पालन करें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क, दो गज की दूरी और टीकाकरण कराना आवश्यक है।
टीकाकरण कराने वालों के अनुभव:
52 वर्षीय ठाकुर जयवीर ने बताया कि आज कोविड-19 का दूसरा टीका लगा। अनुरोध है इसमें पूरा सहयोग करें और जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह लोग इस वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लगवा कर अपने आप को स्वयं वह सुरक्षित बनाएं । उन्होंने बताया कि उन्हें आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया है ।
एक टिप्पणी भेजें