Rajasthan News: गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, देर रात 67 IAS बदले, देखें पूरी सूची - JALORE NEWS
Gehlot-government-made-major-reshuffle-in-bureaucracy-67-IAS-changed-late-night |
Rajasthan News: गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, देर रात 67 IAS बदले, देखें पूरी सूची - JALORE NEWS
JALORE NEWS जयपुर ( APRIL 8, 2021 ) राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने बुधवार रात को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 67 आईएएस (IAS Officers) का तबादला (Transfer) कर दिया है. इस सूची में सचिवालय से लेकर जिला कलेक्टर तक के नाम शामिल हैं. सरकार ने 8 जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं. जयपुर और उदयपुर के संभागीय आयुक्त का भी तबादला कर दिया गया है. जितेंद्र कुमार उपाध्याय अब जयपुर के संभागीय आयुक्त होंगे. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी की जगह अब राजेंद्र भट्ट को यह जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल की सचिवालय में वापसी हो गई है. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम विभाग) की जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने गृह सचिव नारायण लाल मीणा का भी तबादला कर दिया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला सूची जारी की है.
देखें किस अधिकारी को क्या मिली है जिम्मेदारी
बाबूलाल मीणा-रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर
पीके गोयल -अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
भास्कर ए सावंत- प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्यानिकी
कुंजीलाल मीणा- प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं आवश्यक मंडल
अजिताभ शर्मा- सीएमडी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
आलोक गुप्ता- प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी
गायत्री एस राठौड़- प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
विज्ञापन
नारायण लाल मीणा- शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
केके पाठक- शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग
रवि जैन -आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
समित शर्मा- शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
पीसी किशन -शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग
सुरेश चंद गुप्ता- शासन सचिव गृह विभाग
जितेंद्र कुमार उपाध्याय- संभागीय आयुक्त जयपुर
दिनेश कुमार यादव- संभागीय आयुक्त उदयपुर
छगनलाल श्रीमाली- निदेशक राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान
सुधीर कुमार शर्मा-मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव
नरेश कुमार ठकराल- विशिष्ट शासन सचिव वित्त व्यय
बाबूलाल मीणा -रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर
अभिषेक भगोतीया- आयुक्त ईजीएस
डॉ प्रतिभा सिंह- प्रबंध निदेशक सिटी ट्रांसपोर्ट
महेश चंद शर्मा- प्रबंध निदेशक राज्य भंडारण निगम
राजेंद्र भट्ट -आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
जाकिर हुसैन- जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर
महेंद्र सोनी- आयुक्त परिवहन विभाग
शैली किशनानी- संयुक्त शासन सचिव टी ए डी
किशोर कुमार शर्मा- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
कुमारी रेणु जयपाल- जिला कलक्टर प्रतापगढ़
घनेद्र भान चतुर्वेदी- अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा
परमेश्वर लाल -संयुक्त शासन सचिव श्रम विभाग
महावीर प्रसाद वर्मा- संयुक्त शासन सचिव न्याय विभाग
विश्राम मीणा- सचिव राजस्थान मानवाधिकार आयोग
नेहागिरी-रजिस्टर राजकीय विधि महाविद्यालय जोधपुर
महेंद्र कुमार पारख- भू प्रबंध आयुक्त
हरदेश कुमार जिला- कलक्टर बाड़मेर
नलिनी कठोतिया- निदेशक आईसीडीएस
ताराचंद मीणा -जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़
सोहन लाल शर्मा -निदेशक राज्य कृषि विपणन
मेघराज सिंह रतनू- जिला कलक्टर हनुमानगढ़
शक्ति सिंह राठौड़- प्रबंध निदेशक राज्य वित्त निगम
प्रज्ञा केवलरामानी- आयुक्त टी ए डी उदयपुर
अभिमन्यु कुमार- आयुक्त उद्यानिकी
अनुपमा जोरवाल- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग
रुक्मणि रियार- अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो
ओम प्रकाश कसेरा- प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम
हिमांशु गुप्ता- जिला कलक्टर भरतपुर
नथमल डिडेल- सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण
नम्रता वृष्णी- जिला कलक्टर जालौर
चिन्मयी गोपाल- जिला कलेक्टर टोंक
पूजा कुमारी पार्थ -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद माडा जयपुर
श्वेता चौहान- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद माडा पाली
उत्सव कौशल -अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर
अवधेश मीणा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद माडा जैसलमेर
अक्षय गोदारा- आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
डॉ. गौरव सैनी -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद माडा अजमेर
देवेंद्र कुमार- संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग
श्रीनिधि बीटी- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़
डॉक्टर सौम्या झा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक
अतुल प्रकाश -उपखंड अधिकारी पाली
अभिषेक सुराणा -उपखंड अधिकारी माउंट आबू
देशलदान -उपखंड अधिकारी पाली
रामप्रकाश- उपखंड अधिकारी ब्यावर
अपर्णा गुप्ता -उपखंड अधिकारी गिर्वा
डॉ. घनश्याम- निदेशक पंचायती राज
सीताराम जाट- संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग
हेमपुष्पा शर्मा- सयुंक्त शासन सचिव वित्त व्यय
शरद मेहरा- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के पद तबादला किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें